Balrampur News: CG-टीआई निलंबितः रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचलने मामले में बड़ी कार्रवाई, आईजी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड़

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में अवैध रेत उत्खनन को रोकने गये पुलिसकर्मियों पर माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ा दी थी। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। मामले में टीआई को आईजी ने सस्पेंड कर दिया है।

Update: 2025-05-12 09:33 GMT

Balrampur News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रेत माफियाओं के द्वारा आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में आईजी दीपक झा ने बड़ा एक्शन लिया है। सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। आईजी ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

दरअसल, रविवार की रात बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुशफर के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को और एक सूचना मिली कि ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा है।

टीम जैसे ही लिबरा पहुंची तो रेत माफिया रेत से भरी ट्रैक्टर की रफ़्तार को बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो रेत माफियाओं ने आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में आरक्षक की मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि किसकी शह पर अवैध उत्खनन चल रहा था। मौके पर आईजी, बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News