Balrampur News: गांव में मिला देशी बंदूक का जखीरा, बलरामपुर पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से जब्त की 37 नग बंदूक, जानिए क्या है मामला

Balrampur News: छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग देशी बंदूूक बरामद किया है। इतनी बड़ी संख्या में बंदूकों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

Update: 2025-07-26 13:40 GMT

Balrampur News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर पुलिस ने नक्सल मुक्त गांव में अभियान चलाकर ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी वैभव बैंकर, एएसपी विश्वदीपक त्रिपाटी के निर्देश पर थाना सामरीपाठ पुलिस ने की है।

जानिए क्या था पूरा मामला

दरअसल, बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना सामरीपाठ क्षेत्र के ग्राम चुनचुना, चरहू, ग्राम भूताही, ग्राम पीपरढाबा, ग्राम पुन्दाग के ग्रामीणों के पास देशी बंदूक रखी हुई है। ये ग्राम पहले नक्सलियों के कब्जे में थे और अब इन ग्रामों को नक्सल मुक्त करा दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा इन ग्रामों में जन कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया भी जा रहा है। लोग भी बड़ी संख्या में प्रशासन से जुड़ रहे हैं।

मुखबिर से मिली सूचना को एसपी वैभव बैंकर ने गंभीरता से लिया और सामरीपाठ निरीक्षक को अभियान चलाकर ग्रामीणों के कब्जे से बंदूक बरामद करने के निर्देश दिये। सामरीपाठ पुलिस ने अभियान चलाकर गांवों के ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग बंदूक बरामद किया गया।

जब्त बंदूकों की संख्या

ग्राम चुनचुना से 14 नग बंदूक

चरहू से 8 नग

भूताही से 8 नग

पीपरढाबा से 3 नग

भतर चरहू से 2 नग

पुन्दाग से 2 नग।

ग्रामीणों के कब्जे से 37 नग देशी भरमार बंदूक बरामद कर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पूछताछ में सभी आरोपियों ने खेत व फसल की सुरक्षा एवं जंगली जानवरों से स्वयं की सुरक्षा हेतु बंदूक रखना बताया गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News