Baloda Bazar Crime News: युवक की बेरहमी से की पिटाई, फिर चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Yuvak Ki Chaku Markar Hatya: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने हाथ-मुक्कों और चाकू से मारकर युवक को मौत के घाट उतारा था। हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई है, वह बड़ा हैरान कर देने वाला है।

Update: 2025-10-21 05:02 GMT

Baloda Bazar Crime News

Yuvak Ki Chaku Markar Hatya:  बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने हाथ-मुक्कों और चाकू से मारकर युवक को मौत के घाट उतारा था। हत्या के पीछे की जो वजह सामने आई है, वह बड़ा हैरान कर देने वाला है। 

पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सिटी कोतवाली ने खटियापाटी गांव में मिली युवक की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते हाथ-मुक्कों और चाकू से मारकर युवक को मौत के घाट उतारा था। 

17 अक्टूबर को मिली थी युवक की लाश

बता दें कि खटियापाटी गांव में पंचायत भवन के पीछे 17 अक्टूबर की शाम एक युवक की लाश खून से लथपथ हालत में मिली थी। सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और इस मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपी को धनगांव से धर दबोचा। जिन्होंने पूछताछ में हत्या की इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया।        

पिटाई के बाद चाकू मारकर उतारा था मौत के घाट 

पुरानी रंजिश के चलते हरीश शायर की हत्या की थी। पहले दोनों ने उसकी हाथ मुक्कों से जमकर पिटाई की। फिर उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया। चाकू की इस हमले में हरीश की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं  घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने एक नाबालिग और अजय गेंडरे को  धनगांव से धर दबोचा।            

Tags:    

Similar News