Ara Tanishq Showroom Loot: आरा में दिनदहाड़े सनसनीखेज डकैती! तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ के जेवरात लूटकर बेखौफ बदमाश फरार, CCTV में कैद हुई वारदात!

Ara Tanishq Showroom Loot: बिहार के आरा में बेखौफ बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाते हुए 25 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और हीरे के जेवरात लूट लिए।

Update: 2025-03-10 11:47 GMT

Ara Tanishq Showroom Loot: बिहार के आरा में बेखौफ बदमाशों ने तनिष्क ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाते हुए 25 करोड़ रुपये से अधिक के सोने और हीरे के जेवरात लूट लिए। भोजपुर जिले के गोपाली चौक स्थित इस शोरूम में घुसे 6 से 7 हथियारबंद डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर महज 20 मिनट में यह बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

कैसे हुई वारदात?

पुलिस के अनुसार, सुबह शोरूम खुलते ही दो बदमाश ग्राहक बनकर अंदर घुसे और सुरक्षा गार्ड को तमंचे के दम पर बंधक बना लिया। इसके बाद तीन और बदमाश अंदर आए और पूरे स्टाफ को काबू में कर लिया। लूट के दौरान बदमाशों ने एक सेल्समैन पर हमला भी किया, क्योंकि उसने जेवरों की जानकारी देने से इंकार कर दिया।

CCTV फुटेज में कैद हुए लुटेरे

पुलिस ने मौके से CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया, जिसमें डकैतों की पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। 20 मिनट तक लूटपाट करने के बाद बदमाश बड़े आराम से शोरूम से निकले और बाइक पर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने न तो चेहरा छुपाने की कोशिश की और न ही किसी से डरे।

कहां भागे बदमाश?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लुटेरे छपरा की ओर भागे हैं। पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दियारा क्षेत्र में दो पुलिस टीमों को तैनात किया गया है और संदिग्ध इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

शोरूम में 50 करोड़ के थे जेवर, 25 करोड़ से ज्यादा की लूट!

तनिष्क स्टोर के मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि शोरूम में कुल 50 करोड़ रुपये से अधिक के हीरे और सोने के गहने थे। लुटेरों ने इनमें से 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के जेवर लूट लिए।

Tags:    

Similar News