VIDEO: सोशल मीडिया पर छा रहा जशपुरिया ट्रेफ़िक जवान.. ट्रैफ़िक के क़ायदे अनूठे तरीक़े से सीखाता जवान का अंदाज हुआ वायरल

Update: 2022-02-11 07:20 GMT

जशपुर 10 फ़रवरी 2022। ज़िला मुख्यालय के महाराजा चौक पर ट्रैफ़िक का एक जवान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। व्हीसल के साथ अनूठे क़दमताल ने उसे ना सिर्फ़ जशपुर बल्कि आसपास के ज़िलों के मोबाइल के साथ साथ झारखंड के सोशल मीडिया यूज़र्स तक पहुँचा दिया है। दिलचस्प है कि लोग महाराजा चौक पर ट्रैफ़िक कंट्रोलिंग के सबक़ को अनूठे अंदाज में सिखाते इस जवान को देखते हुए ठिठक जाते हैं। हालाँकि व्हीसल की धुन तंद्रा को तोड़ती है और लोग यातायात नियमों के मिले निर्देश का पालन करते हुए गंतव्य को बढ़ जाते हैं।

यह जवान पद्मन बरेठ है,जो सोशल मीडिया की सनसनी बना हुआ है। जशपुर ज़िले के लिए सिग्नल नए हैं और यातायात नियम तो पुराने हैं लेकिन जागरुकता का अभाव वहाँ भी है। पद्मन की ड्यूटी लगी तो उसने सोचा कि सहज भोले जशपुरिया को सीखाना कुछ कठिन नहीं है, बस तरीक़ा रुचिकर होना चाहिए और फिर पद्मन ने यह अंदाज अपना लिया।जशपुर के कप्तान अपने जवान पद्मन के नवाचार से ख़ुश है क्योंकि इस बहाने लोग ट्रेफ़िक के क़ायदे समझ रहे हैं। कप्तान विजय अग्रवाल ने कहा -

"हम ट्रैफ़िक नियमों को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं..और यह उसी अभियान का हिस्सा है.. मुझे ख़ुशी है कि जवान पद्मन बेहद सजगता से अभियान को सफल बना रहे हैं"

Full View


Tags:    

Similar News