Realtor Growth Summit 2024: रियल एस्टेट ब्रोकर्स को मिल रहा सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा रियल बजट का “रियल्टर ग्रोथ समिट 2024...
Realtor Growth Summit 2024: रियल एस्टेट ब्रोकर्स को मिल रहा सुनहरा मौका: रियल एस्टेट की दुनिया में अपना हाथ अजमाने और नयी बुलंदियों को छूने का, छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा रियल बजट का “रियल्टर ग्रोथ समिट 2024”
Realtor Growth Summit 2024: रायपुर। सफलता के नए आयाम “रियल्टर ग्रोथ समिट 2024” क्या आप रियल एस्टेट में करियर बनाना चाहते हैं या अपनी मौजूदा सफलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं? रियल बजट आपके लिये लाया है एक ऐसा प्लेटफार्म जो आपकी सफलता और काम को आसान बनाएगा।
छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है "रियल्टर ग्रोथ समिट 2024"। इसमें शामिल होंगे:
- रियल एस्टेट टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट संजीव जैन
- रियल एस्टेट इन्फ्लुएंसर रवि केवलरमानी
ये दोंनो एक्सपर्ट छत्तीसगढ़ के लगभग 1000 से अधिक रियल एस्टेट ब्रोकर्स को संबोधित करेंगे
तारीख: 1 अगस्त 2024
समयः सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक
स्थानः होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, VIP रोड, रायपुर, छत्तीसगढ़
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:
1. मुख्य वक्ताः
- संजीव जैन - रियल एस्टेट टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट
- रवि केवलरमानी - रियल एस्टेट इन्फ्लुएंसर
2. पैनल चर्चा: ब्रोकर्स की महत्ता
- सुमंत रेड्डी, चेयरमैन, NAR-INDIA, हैदराबाद से (मुख्य अतिथि)
- तरुण भाटिया, वाइस चेयरमैन, NAR-INDIA, दिल्ली NCR से (विशिष्ट अतिथि)
- अमित चोपड़ा, प्रेसिडेंट, NAR-INDIA, गोवा से (विशिष्ट अतिथि)
- चंद्रेश विठलानी, प्रेसिडेंट इलेक्ट, NAR-INDIA, मुंबई से (विशिष्ट अतिथि)
- रविकांत, सदस्य, NAR-INDIA, बेंगलुरु से (विशेष अतिधि)
3. रेरा और सरकारी नीतियों पर चर्चाः
कार्यक्रम में शामिल होकर आप रेरा और सरकारी नीतियों के बारे में अधिक समझ पाएंगे और उनका लाभ उठा पाएंगे।
रियल बजट ने पहल की है एक अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर को व्यवस्थित, बेहतर और सफल बनाने की। तो आप भी अपने बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाइए और इस समिट में शामिल हो जाइए।
यह सभी जानकारी कार्यक्रम और रियल बजट ग्रुप के डायरेक्टर- विकास अग्रवाल एवं भोमराज तिवारी एवं कृष्णकांत डोये द्वारा दी गई।