Pt. Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में, आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन....
रायपुर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के एस.एच.जी. सेल के अंतर्गत दिनांक 11 एवं 12 सितंबर 2023 को आयुष्मान भारत योजना का लाभ छात्रों को देने के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का आयोजन चेयरमेन सुशील शुक्ला जी के दिशा निर्देश में सफलतापूर्वक किया गया। इस शिविर में संस्था के प्राध्यापकों. कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्ड के माध्यम से पात्र परिवार को 50 हजार रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। शिविर का आयोजन अटलांटा कम्प्यूटर एजुकेशन सेन्टर के अध्यक्ष योगेश मिश्रा एवं अक्षय दास द्वारा किया गया जिन्होने बड़ी आसानी से इस दो दिवसीय शिविर में लगभग 50 आयुष्मान कार्डों का निर्माण किया।