कोरोना अपडेट : निजी अस्पतालों में हो सकेगा अब कोरोना का इलाज…..राज्य सरकार ने तीन अस्पतालों को दी अनुमति… अपने खर्चे से कराना होगा इलाज

Update: 2020-07-25 16:40 GMT

रायपुर 25 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आ रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का इलाज अब प्राइवेट हास्पीटलों में भी हो सकेगा। राज्य सरकार ने इस बाबत तीन अस्पतालों को अनुमति दे दी है। इन प्राइवेट हास्पीटल में अपने खर्चे से मरीज को इलाज करना होगा। हालांकि ये फिलहाल जानकारी सामने नहीं आयी है कि कोरोना के इलाज के लिए राज्य सरकार ने कोई फीस तय की है या फिर अस्पताल अपनी मर्जी के अनुरूप कोरोना का का खर्च लेंगे।

जिन तीन अस्पतालों को मंजूरी दी गयी है, उनमें बालको, NHMMI और अपोलो बिलासपुर शामिल है। आपको बता दें कि जिस तरह से पिछले 10 दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ रहा है, उसे देखकर सरकारी अस्पताल में जगह की कमी महसूस हो रही है।

वहीं कई लोगों की तरफ से डिमांड भी आ रही थी कि वो अपने निजी खर्चे से निजी अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी जा रही है। लिहाजा सक्षम लोगों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने तीन अस्पतालों में इलाज की अनुमति दे दी है।

Tags:    

Similar News