कोरोना अपडेट : …इस जिले में कोरोना पॉजेटिव पहला केस मिला… राजस्थान से लौटा था छात्र….प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 280 के पार

Update: 2020-05-27 07:14 GMT

जगदलपुर 27 मई 2020। काफी दिनों तक कोरोना से अछूता रहा बस्तर भी अब इसकी चपेट में आ रहा है। कांकेर में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच जगदलपुर में भी कोरोना पॉजेटिटव मरीज मिला है। खबर है कि दूसरे प्रदेश से आये छात्र कोरोना पॉजेटिव मिला है। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 283 हो गयी है।

जगदलपुर में ये पहला कोरोना का केस है। जानकारी के मुताबिक जगदलपुर का ये छात्र राजस्थान के सीकर में रहकर पढ़ाई करता था। कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच कोचिंग बंद हो गयी तो 24 वर्षीय छात्र वापस दिल्ली के रास्ते जगदलपुर लौटा था।

जगदलपुर आने के बाद छात्र को क्वारंटीन करके रखा गया था, जहां उसका सैंपल लिया गया था। अब उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। कलेक्टर अय्याज तंबोली ने इसकी पुष्टि की है। अब छात्र को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

Tags:    

Similar News