कोरोना अपडेट : देर रात इस जिले से 27 नये कोरोना मरीज मिले…..बुधवार को कुल 148 मरीजों में हुई संक्रमण की पुष्टि… एक्टिव केस 1000 के करीब

Update: 2020-06-11 05:41 GMT

कोरबा 11 जून 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की संख्या में देर रात और इजाफा हो गया। बुधवार की रात 10 बजे तक 51 मरीजों की पुष्टि हुई थी, लेकिन उसके बाद आयी रिपोर्ट में 97 नये मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1400 के पार पहुंच गया है।

कल रात तक 51 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, देर रात 97 और नये मरीज मिले। कुल मिलाकर बुधवार को 148 नये मरीज मिले। देर रात आयी रिपोर्ट में बिलासपुर से 40, कोरबा से 27, रायगढ़ और महासमुंद से 7-7, रायपुर से 5, दुर्ग और राजनांदगांव से 3-3, कवर्धा और मुंगेली से 2-2, सरगुजा, सूरजपुर और बेमेतरा से 1-1 नये मरीज मिले हैं।

कोरबा में 27 मरीज मिले

जानकारी के मुताबिक कोरबा में मिले 27 नए संक्रमित सभी पहले से ही है क्वाँरेटाईन सेंटर में रूके प्रवासी श्रमिक हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक क़ुदमुरा के क्वाँरेटाईन सेंटर में 10 और जरवे के क्वाँरेटाईन सेंटर में 17 प्रवासी श्रमिक में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी महाराष्ट्र, जम्मू, ओड़िशा, और उत्तरप्रदेश से कोरबा लौटे थे। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम और मेडिकल टीम दोनो मौक़े पर पहुंची हुई है। सभी संक्रमितो को इलाज के लिए बिलासपुर रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है।

प्रदेश में कुल पॉजेटिव केस की संख्या अब 1418 पहुंच गयी है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 905 हैं।

Tags:    

Similar News