कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार हुई तेज…. राजधानी में फिर मिले सबसे ज्यादा मरीज…. देखिये कहां से कितने मरीज मिले… देखिये पूरे आंकड़े

Update: 2020-11-23 12:38 GMT

रायपुर 20 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत और मरीज दोनों की रफ्तार तेज होने लगी है। आज प्रदेश में जहां 24 घंटे में 10लोगों की मौत हुई है, तो वहीं प्रदेश में 2061 मरीज मिले हैं। वहीं कुल 1287 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या को देखें तो अभी छत्तीसगढ़ में कुल 21926 लोग बीमार हैं।

कोरोना मरीजों के जिलेवार आंकड़ों को देखें तो सबसे ज्यादा केस आज राजधानी रायपुर में देखने को मिले हैं। अन्य जिलों में दुर्ग में 119, राजनांदगांव में 129, बालोद में 121, बेमेतरा में 50, कबीरधाम में42, रायपुर में 248, धमतरी में 79, बलौदबाजार में 67, महासमुंद में 47, गरियाबंद में 47, बिलासपुर में 128, रायगढ़ में 168, कोरबा में 196, जांजगीर में 157 , मुंगेली में 26, जीपीएम में 8, सरगुजा में 97, बलरामपुर में 15, जशपुर में 48, बस्तर 18, कोंडागांव में 17, दंतेवाड़ा में 15, सुकमा में 3 , कांकेर में 57, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 9 मरीज मिले हैं।
आज में हुए मौत के आंकड़ों की मौत की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरबा.जिले में मौत केआंकड़े आये हैं। कोरबा में 2, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बलोद, कोरिया, जांजगीर, दंतेवाड़ा में 1-1 मरीज मिले है ।

Similar News