कोरोना ब्रेकिंग : इस जिले में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मिले कोरोना मरीज, मौत आंकड़ा भी दर्जन से ज्यादा….1890 नये मिले मरीज, 2250 ने कोरोना के खिलाफ जीती जंग…देखिये आज दिन भर का आंकड़ा

Update: 2020-11-28 11:02 GMT

रायपुर 28 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2.34 लाख पार हो गयी है। आज भी प्रदेश में 1890 नये मरीज मिले हैं। वहीं कुल 2250 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा आज भी फिर 13 पहुंच गया है। प्रदेश में अगर अभी एक्टिव केस की बात करें तो 20798 मरीज बीमार हैं।

कोरोबा में आज सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। कोरबा में 356 नये मरीज की पहचान हुई है। वहीं रायपुर में 186, बिलासपुर में 118, दुर्ग में 117, रायगढ़ में 124, जांजगीर में 146 नये मरीज आये हैं। अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव में 78, बालोद में 64, बेमेतरा में 71, कबीरधाम में 27, धमतरी में 50, बलौदाबाजार में 69, महासमुंद में 77, गरियाबंद में 33, मुंगेली में 14, जीपीएम में 2, सरगुजा में 61, कोरिया में 52, सूरजपुर में 34, बलरामपुर में 14, जशपुर में 32, बस्तर में 30, कोंडगांव में 31, दंतेवाड़ा 29, सुकमा में 2, कांकेर मं 27, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 42 मरीज मिले हैं।

मौत के आंकड़ों की बात करें तो धमतरी में 2, राजनांदगांव में 2, बिलासपुर में 2, रायगढ़ में 2, कोंडागांव, कोरबा और रायपुर में 1-1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News