कोरोना ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में आज 1998 नये मरीज मिले… 24 घंटे में 13 की हुई मौत… प्रदेश में अब 38 हजार कोरोना से बीमार… देखिये जिलेवार कोरोना के आंकड़े, कितने कहां मिले मरीज

Update: 2020-09-21 11:20 GMT

रायपुर 21 सिंतबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। आज से लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है। प्रदेश में आज 1998 नये मरीज मिले हैं, इस आंकड़े के साथ प्रदेश में पॉजेटिव की संख्या बढ़कर 88181 पहुंच गयी है, उनमें से एक्टिव केस अभी प्रदेश में 37927 हो गये हैं। वहीं 24 घंटे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है।

जिलेवार आंकड़ों को देखें तो रायपुर में आज 479 मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग 247, बलौदबाजार से 157, बस्तर से 109, राजनांदगांव से 104, जांजगीर से 92, बिलासपुर से 84, धमतरी-रायगढ़ से 78-78, बालोद से 72, सूरजपुर से 65, कांकेर से 57, नारायणपुर से 55, सरगुजा से 48, महासमुंद-बीजापुर से 46-46, कबीरधाम से 44, कोंडागांव से 32, बेमेतरा से 17, जशपुर से 16, कोरबा-बलरामपु से 15-15, कोरिया से 14, गरियाबंद से 13, दंतेवाड़ा से 12, मुंगेली से 1 और अन्य राज्य से 2 मरीज मिले हैं।

मौत के आंकड़े की बात करें तो रायपुर में आज 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं बिलासपुर में भी 3 लोगों की जान गयी है। दुर्ग में 3, गरियाबंद में 1, बालोद में 1 मौत हुई है।

Tags:    

Similar News