कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में कोरोना की डरावनी रफ्तार जारी… 4600 से ज्यादा मिले आज मरीज, 25 लोगों की मौत भी हुई…इन जिलों में बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा है कोरोना

Update: 2021-04-01 09:51 GMT

रायपुर 1 अप्रैल 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना के खौफनाक रफ्तार जारी है। लगातार दूसरे दिन प्रदेश में 4500 से ज्यादा आंकड़े आये हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 4617 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 25 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में 24 घंटे में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या आज 1007 रही है। कुल मरीजों की संख्या अगर छत्तीसगढ़ में देखें तो अब ये आंकड़ा 3.53लाख को पार कर गया है।

रायपुर लगातार दूसरे दिन कोरोना मरीज के मामले में टॉप पर है। रायपुर में आज 1327 नये कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 996 नये केस सामने आये हैं। राजनांदगांव में भी कोरोना अब खौफनाक हो गया है। राजनांदगांव में 437 नये केस आये हैं। वहीं बालोद में 130, बेमेतरा में 118, धमतरी में 115, बालोदाबाजार में 104, महासमुंद में 182, बिलासपुर में 288, कोरबा 104, जशपुर में 101 नये कोरोना मरीज आये हैं।

रायपुर में सर्वाधिक 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि दुर्ग में 7 लोगों की जान गयी है। कवर्धा, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News