कोरोना बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में रात 8.45 तक 768 नये मरीज मिले…कुल मरीजों की संख्या अब 20 हजार के करीब… रायपुर में 253, दुर्ग में 88, राजनांदगांव में 63….देखिये अभी तक का जिलेवार आंकड़ा… रायपुर में 5 मौत के साथ आंकड़ा 180 पहुंचा

Update: 2020-08-21 15:33 GMT

रायपुर 21 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना पूरे पीक पर है। लगातार तीसरे दिन छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा हजार के आंसपास जाता दिख रहा है। गुरुवार को एक हजार से ज्यादा मरीज मिलने के बाद आज भी रात पौने नौ बजे तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 768 पहुंच गया है, वहीं 8 लोगों की मौत भी आज हुई है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 20 हजार के करीब पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक आज कुल 768 मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 19459 पहुंच गया है, वहीं अस्पताल में अभी एक्टिव केस अब बढ़कर 7274 हो गये हैं, जबकि 12005 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। आज 266 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं आज 8 मौत के आंकड़ों के साथ प्रदेश में मौत का आंकड़ा 180 पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ के जिलों के आंकड़ों को देखें तो रायपुर में आज 253 नये केस सामने आये हैं, जबकि दुर्ग में अभी तक 88 नये मरीज मिले हैं। वहीं राजनांदगांव में 67, सुकमा में 53, कांकेर में 49, जांजगीर चांपा में 37, रायगढ़ में 33, बस्तर में 26, कोरिया में 25, बिलासपुर में 23, धमतरी में 19, गरियाबंद में 14, कोंडागांव में 11, बलौदाबाजार में 9, महासमुंद में 8, कोरबा में 8, बालोद में 7, दंतेवाड़ा में 7, जशपुर में 6, बीजापुर में 6, कबीरधाम में 5, नारायणपुर में 4, बेमेतरा में 3, सरगुजा में 2, सूरजपुर में 2, बलरामपुर में 3 मरीज मिले हैं, जबकि मुंगेली में आज सिर्फ 1 मरीज आये हैं।

मौके आंकड़ों की बात करें तो कोरिया के 64 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत रायपुर में हुई हैं, वो 14 अगस्त को रायपुर लाया गया था। कोटा के रहने वाले 77 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं फूल चौका जोरापारा रायपुर के 63 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि खमतराई के 55 वर्षीय व्यक्ति और रायपुर के एक अन्य 51 वर्षीय व्यक्ति और बांसटाल के 64 वर्षीय पुरुष ने भी कोरोना की वजह से दम तोड़ा है। वहीं अन्य जिलों में कोरबा के कटघोरा और अंबिकापुर के मालीपुर रोड के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Tags:    

Similar News