कोरोना बिग ब्रेकिंग : 3 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज छत्तीसगढ़ में मिलेे….. सूरजपुर के बाद अब इस जिले में दो नये मरीज मिले…एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 36

Update: 2020-05-18 15:55 GMT

रायगढ़ 18 मई 2020। छत्तीसगढ़ में तीन और नये कोरोना मरीज मिले हैं। शाम में सूरजपुर से एक रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, देर शाम रायगढ़ से दो कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। दोनों पॉजेटिव आये मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो पिछले दिनों महाराष्ट्र के ठाणे से लौटे थे। इन प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन करके रखा गया था, जिसके बाद इन सभी की RTPCR टेस्ट करायी गयी थी, जिनमें इनकी रिपोर्ट पाजेटिव आयी है।

इससे पहले आज ही एक कोरोना पॉजेटिव मरीज सूरजपुर में मिला था। दिल्ली से लौटे प्रवासी मजदूर को क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया था। आज उसका सेम्पल पाॅजिटिव निकला।
अफसरों ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज को अंबिकापुर मेडिकल काॅलेज के कोविद सेंटर में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले कल एक ही दिन में 25 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संख्या 8 से बढ़कर सीधे 33 पहुंच गया था, आज उन मरीजों में 3 संख्या और जुड़ गयी और आंकड़ा 36 पहुंच गयी है।

छत्तीसगढ़ के मरीजों की बात करें तो सबसे ज्यादा जांजगीर और बालोद में 11-11 मरीज मिले हैं, वहीं बलौदाबाजार में 6, रायगढ़ में 2, कवर्धा में 2, गरियाबंद, कोरिया, सरगुजा, सुरजपुर में 1-1 मरीज मिले हैं।

Tags:    

Similar News