कैबिनेट की बैठक और दिल्ली जाने को लेकर CM भूपेश ने क्या कहा …….पढ़िये….. IT छापे पर बोले CM भूपेश- पूरे प्रदेश में आर्म्ड फोर्स के साथ घूमकर बना रहे दहशत का माहौल…. इतनी बड़ी कार्रवाई की नहीं दी कोई सूचना

Update: 2020-02-29 08:06 GMT

रायपुर 29 फरवरी 2020। प्रदेश में पिछले तीन दिनों से चल रहे आईटी छापों को लेकर प्रदेश की सियासत सरगर्म है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में आज एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने छापे को लेकर राज्य सरकार को सूचना नहीं दिये जाने की बात को लेकर एक बार फिर जांच एजेेंसियों को निशाने पर लिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मीडिया से बातचीत में बिना सूचना के इस तरह की कार्रवाई को गलत बताया है। उनके मुताबिक जगदलपुर से लेकर रायगढ़ तक सभी शहरों में दहशत और भय का वातावरण बनाया जा रहा है। प्रदेश की शांति को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। प्रदेशभर में आर्म्स फोर्स को लेकर आयकर अफसर घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री ने दिल्ली जाने और कैबिनेट की बैठक रद्द होने के सवाल पर कहा कि

आपको इस संबंध में जानकारी हो जाएगी. अभी जाऊंगा तो आपको जानकारी हो जाएगी. अभी मैं कुछ नहीं बता रहा हूं।

उन्होंने कहा कि कल सरकार की ओर से राज्यपाल से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शांतिप्रिय प्रदेश है। भय का यहां कोई माहौल नहीं रहता, लेकिन आईटी की ऐसी कार्रवाई बहुत दुर्भाग्यजनक है। इस पर हमने आपत्ति दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसका विरोध कर रही है। हालांकि कैबिनेट की बैठक रद्द कर दिल्ली जाने के सवाल पर सीएम ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

Similar News