बड़ा सियासी संदेश दिया CM भूपेश ने: सरकार के ढाई साल पूरे होते ही सीनियर मंत्री टीएस, ताम्रध्वज जैसे कई के प्रभार जिला बदल दिया, जय सिंह, अमरजीत को मिला अहम जिला

Update: 2021-06-20 10:16 GMT

रायपुर, 20 जून 2021। ढाई साल में सरकार बदलने की चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा सियासी संदेश देते हुए आज देर शाम कई मंत्रियों के जिलों का प्रभार बदल दिया। जिन मंत्रियों के जिलों का प्रभार बदला है, उनमें वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव औऱ ताम्रध्वज साहू जैसे मंत्री हैं।ये दोनों कांग्रेस की सरकार बनने के दौरान मुख्यमंत्री के दावेदार रहे।

कैबिनेट के मंत्रियों को लेकर मुख्यमंत्री का ये कड़ा संदेश इसलिए भी माना जा रहा है कि कुछ मंत्रियों को शिकायतों के बाद हटाया गया है। मसलन, बिलासपुर के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ विधायकों में इस बात को लेकर बड़ा असंतोष था कि प्रभारी मंत्री की बैठकों में उन्हें बुलाया नहीं जाता। सत्ताधारी पार्टी के विधायक इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इसके खिलाफ बयान दिया था।

टीएस सिंहदेव के पास पहले जांजगीर, बलौदाबाजार व मुंगेली की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम जैसे छोटे जिले दिये गये हैं। ताम्रध्वज बिलासपुर और गरियाबंद के प्रभारी मंत्री थे, लेकिन अब उन्हें महासमुंद और कोरिया सौंपा गया है। रविंद्र चौबे का रायपुर जिला यथावत है, जबकि रायगढ़ प्रेमसाय टेकाम को मिल गया है।

उसी तरह से प्रेमसाय सिंह के पास पहले जगदलपुर और कोरबा था, लेकिन अब वो रायगढ़ और कोरबा संभालेंगे। मोहम्मद अकबर के पास पहले राजनांदगांव और दुर्ग जिला था, लेकिन अब सिर्फ दुर्ग के प्रभारी मंत्री होंगे। इस फेरबदल में कवासी लखमा का कद काफी बढ़ गया है। कवासी को लगभग सारा बस्तर आ गया है। हालांकि इसकी पहले भी डिमांड हो रही थी कि लोकल मंत्री को ही बस्तर का प्रभारी बनाया जाये। कांकेर को छोड़ दिया जाये तो बस्तर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडगांव, नारायणपुर कवासी संभालेंगे।

शिव डहरिया का भी कद बढ़ा है, डहरिया के पास पहले सरगुजा और कोरिया जिला था, लेकिन अब उन्हें सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर जिला दिया गया है। अनिला भेड़िया से बेमेतरा और कवर्धा जिला लेकर कांकेर और धमतरी जिला, रूद्र गुरू से कांकेर, नारायणपुर व कोंडागांव जिला लेकर मुंगेली और सुकमा जिला, जयसिंह अग्रवाल से बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा जिला लेकर बिलासपुर, जांजगीर-चांपा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला का प्रभारी बनाया गया है।

उमेश पटेल के पास पहले बलरामपुर, रामानुजगंज व सूरजपुर की जिम्मेदारी थी, लेकिन बदलाव में उन्हें बलौदाबाजार, भाटापारा, बालोद व जशपुर, जबकि अमरजीत भगत से जशपुर और बालोद जिला लेकर राजनांदगांव और गरियाबंद जिला दिया गया है।

Tags:    

Similar News