Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के जंगलों में माफिया राज, लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर पर टंगिया से किया हमला

छत्तीसगढ़ के जंगलों में माफिया का दबदबा कहें या फिर दखलंदाजी, तेजी के साथ बढ़ती ही जा रही है। सोमवार की रात जंगल में लकड़ी तस्करी की सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। तस्करों का हौसला देखिए, वन कर्मियों और डिप्टी रेंजर पर टंगिया और राड से हमला कर दिया। हमले से भयभीत वनकर्मियों ने भागकर जान बचाई, डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल होकर जंगल में पड़े रहे। घायल डिप्टी रेंजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-06-03 07:43 GMT

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के जंगलों में माफिया राज, लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर पर टंगिया से किया हमला

बिलासपुर। जंगल में लकड़ी तस्करी की सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मियों पर लकड़ी तस्करों ने टंगिया और राड से हमला कर दिया। हमला होता देख वनकर्मी जान बचाकर भाग निकले। डिप्टी रेंजर तस्करों के बीच फंस गए। टंगिया से हमला कर तस्करों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल डिप्टी रेंजर का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।


कोटा के वन विकास निगम के परियोजना मंडल के सेमरिया बीट में तस्करों द्वारा सागौन के पेड़ों को काटने की सूचना मिली। जिस पर कोटा परियोजना मंडल के वन कर्मियों की टीम के साथ डिप्टी रेंजर मौके पर पहुंचे। तस्करों के द्वारा ट्रैक्टर के जरिए पिकअप में सागौन लकड़ी लोड किया जा रहा था। जिस पर वन कर्मियों ने घेरेबंदी कर तस्करों को पकड़ने की योजना बनाई। जैसे ही वनकर्मी तस्करों के पास पहुंचे तो तस्करों ने कर्मियों को टंगिया और रॉड लेकर दौड़ाया। जिससे घबराए वनकर्मी वहां से जान बचाकर भागे लेकिन डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे जंगल में ही छूट गए।


डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे को तस्करों ने पकड़ लिया और रॉड,लकड़ी व टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद तस्कर वहां से फरार हो गए। इधर वन कर्मियों ने अफसरों को सूचना दी और अमले तथा ग्रामीणों को लेकर मौके पर पहुंचे। यहां डिप्टी रेंजर खून से लथपथ पड़े हुए थे। उन्हें कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलने पर कोटा पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से एक पिकअप जिसमें 17 नग सागौन लठ्ठा,एक ट्रैक्टर जिसे तस्कर छोड़ कर भाग गए थे को जब्त किया। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर जब्त गाड़ी के नंबर के आधार पर तस्करों की तलाश में जुट गई है।

Tags:    

Similar News