WhatsApp New Update in Hindi: WhatsApp की नई अपडेट, अब दूसरे ऐप से भी कर सकते हैं स्टेटस अपडेट, जानिए कैसे काम करेगा

Whatsapp New status update: WhatsApp ने हमेशा से अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर लॉन्च किए हैं, ताकि उनका अनुभव और भी आसान और आकर्षक बन सके। इसी क्रम में अब कंपनी ने स्टेटस अपडेट से जुड़ा एक ऐसा विकल्प पेश किया है, जो रोजाना स्टेटस लगाने वालों के लिए बेहद खास साबित होगा। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर सीधे दूसरे ऐप से फोटो या वीडियो अपने WhatsApp स्टेटस पर शेयर कर पाएंगे।

Update: 2025-08-25 07:42 GMT

WhatsApp New Update in Hindi

Whatsapp New status update: WhatsApp ने हमेशा से अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर लॉन्च किए हैं, ताकि उनका अनुभव और भी आसान और आकर्षक बन सके। इसी क्रम में अब कंपनी ने स्टेटस अपडेट से जुड़ा एक ऐसा विकल्प पेश किया है, जो रोजाना स्टेटस लगाने वालों के लिए बेहद खास साबित होगा। इस नए फीचर की मदद से अब यूजर सीधे दूसरे ऐप से फोटो या वीडियो अपने WhatsApp स्टेटस पर शेयर कर पाएंगे।

नया फीचर दरअसल “Share to My Status” ऑप्शन है, जो अब शेयर शीट में दिखाई देता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप अपने फोन की गैलरी, कैमरा ऐप या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कोई फोटो या वीडियो शेयर करना चाहते हैं, तो अब शेयर ऑप्शन में सीधे “My Status” दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही WhatsApp का स्टेटस एडिटर खुल जाएगा और आप उसी वक्त टेक्स्ट, ड्रॉइंग या कोई भी अन्य एडिटिंग करके स्टेटस पोस्ट कर सकते हैं।

Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध-

यह सुविधा Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो रही है। Android यूजर्स के लिए यह फीचर पहले से मौजूद था और अब iOS यूजर्स को भी इसका फायदा मिलने लगा है। iOS शेयर शीट में “My Status” का विकल्प शामिल कर दिया गया है, जिससे Apple यूजर्स भी आसानी से बिना WhatsApp खोले सीधे कंटेंट को स्टेटस पर अपडेट कर सकेंगे। इस बदलाव से दोनों प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को लगभग समान अनुभव मिलेगा।

पहले जहां स्टेटस लगाने के लिए WhatsApp खोलकर स्टेटस टैब पर जाना, फिर मीडिया चुनना और अंत में उसे शेयर करना पड़ता था, अब यह पूरा प्रोसेस काफी सरल हो गया है। केवल एक स्टेप में किसी भी ऐप से फोटो या वीडियो चुनकर सीधे स्टेटस पर लगाया जा सकता है। इस तरह यह फीचर समय की बचत करने के साथ-साथ प्रोसेस को ज्यादा सहज और यूजर फ्रेंडली बना देता है।

Tags:    

Similar News