Vishnudeo Sai: 40 हजार फुट की उंचाई पर BSF के विमान में अमित शाह से CM विष्णुदेव की क्या बात हुई होगी, अटकलों का बाजार गर्म

Vishnudeo Sai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल अपने विमान से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को साथ में वाराणसी ले गए थे। आज दूसरे दिन वे सीएम को वाराणसी से नई दिल्ली ले गए। लगातार दूसरे दिन अमित शाह जैसे देश के दूसरे नंबर के ताकवर शख्स के साथ हवाई यात्रा को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी बाजार गर्म हो गया है।

Update: 2025-06-24 13:47 GMT


CM Vishnudeo Sai


Vishnudeo Sai: रायपुर। आज वाराणसी में आयोजित सेंट्रल जोनल कौंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नई दिल्ली पहुंच गए हैं। अमित शाह अपने साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव को दिल्ली ले गए। कल वे रायपुर से साथ में वाराणसी ले गए थे।

सेंट्रल जोनल कौंसिल में यूपी, उत्तराखंड के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ शामिल है। इस कौंसिल की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं। अमित शाह दो दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर 22 जून को रायपुर पहुंचे थे। कल 23 जून को वे सेंट्रल जोनल कौंसिल की बैठक में शिरकत करने वाराणसी गए। अमित शाह को पता चला कि विष्णुदेव को भी बैठक में हिस्सा लेना है तो उन्होंने सीएम से कहा साथ चलने कहा। बताते हैं, मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी से कल उन्हें दिल्ली जाना है, इस पर अमित शाह ने कल ही कह दिया था कि वाराणसी से हमारे साथ ही दिल्ली चलियेगा। मुख्यमंत्री को वाराणसी से दिल्ली जाने के लिए प्रायवेट प्लेन किया गया था। कल अपरान्ह उनका आज का कार्यक्रम जारी किया गया था, उसमें उन्हें आज रात साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचना था। मगर आज सुबह कार्यक्रम जारी हुआ, उसमें टाईम बदलकर पांच बजे शाम हो गया।

40 हजार फुट पर चर्चा

अमित शाह के साथ दो दिन विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री साथ रहे। मगर इस दौरान काफी भीड़भाड़ रही। इसके बाद रायपुर से वाराणसी तक का हवाई सफर 45 मिनट का है और वहां से दिल्ली का करीब घंटा भर का। बीएसएफ का स्पेशल प्लेन जब 40 हजार फुट की उंचाई पर पहुंचा होगा, तो जाहिर है वहां भी नक्सलवाद या ईरान-इजरायल युद्ध की बात तो दोनों के बीच नहीं ही हुई होगी।

हॉट टॉपिक

फिलहाल छत्तीसगढ़ में सबसे हॉट टॉपिक कैबिनेट की विस्तार, नया चीफ सिकरेट्री और पूर्णकालिक डीजीपी है। मंत्रिमंडल विस्तार तीन बार होते-होते टल गया। अमित शाह और विष्णुदेव के बीच विमान में क्या बात हुई, ये तो न तो दोनों बताएंगे और न ही कोई पूछ सकता है। मगर ऐसा मानना है कि आकाश में उड़ान भरते समय चाय की चुस्कियों के बीच मुख्यमंत्री ने मौका देख जरूर इन तीनों मुद्दों पर चर्चा की होगी।

मुख्यमंत्री के फैसलों पर नजर

मुख्यमंत्री आज रात केंद्रीय खाद्य मंत्री से मुलाकात करेंगे। उनके साथ प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी दिल्ली गए हैं। मुख्यमंत्री कल साढ़े दस बजे की फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे। जाहिर है, कल रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया उनसे सवाल पूछेगा ही। हालांकि, अमित शाह के साथ चर्चा हुई होगी या मंत्रिमंडल विस्तार से लेकर सीएस, डीजीपी पर कोई क्लियरेंस मिला होगा तो रायपुर आते ही मीडिया को तो नहीं बताएंगे। मगर आने वाले उनके फैसलों में इसका असर दिख जाएगा। यदि मंत्रिमंडल विस्तार की हरी झंडी मिली होगी तो हो सकता है कि एकाध हफ्त के भीतर शपथ ग्रहण का डेट आ जाए। उधर, 30 जून को मुख्य सचिव अमिताभ जैन रिटायर होने जा रहे हैं। इससे पहले उनकी जगह नए मुख्य सचिव की पोस्टिंग करनी होगी। मंत्रिमंडल और चीफ सिकरेट्री दो ऐसे इश्यू हैं, जो बिना दिल्ली के एप्रूवल संभव नहीं होगा। ऐसे में, मुख्यमंत्री विष्णुदेव का अमित शाह के साथ विमान यात्रा महत्वपूर्ण समझा जा रहा है। अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री की निकटता को लेकर सियायी हलको में भी काफी खलबली है।

Tags:    

Similar News