UPSC की प्रारंभिक परीक्षा 2025 में सफल SC-ST अभ्यर्थियों को मिलेगा एक लाख रुपए प्रोत्साहन, 12 अगस्त तक करें आवेदन

UPSC News: यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल एससी-एसटी अभ्यर्थियों को एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। अभ्यर्थी 12 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2025-08-05 14:54 GMT

UPSC News: रायपुर। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हेतु प्रोत्साहन योजना (यथा संशोधित) वर्ष 2010 की शुरुआत की गई है। प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रभाविक परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने पर 1,00,000 (अक्षरी एक लाख मात्र) प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।

अतः पात्र अभ्यर्थियों से दिनांक 12 अगस्त 2025 तक आवेदन आमंत्रित है। पात्रता तथा शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी हेतु इस निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, ब्लाक डी, भूतल इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर में अंतिम तिथि तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र समय सीमा में रजिस्टर्ड डाक से भी उल्लेखित पते पर भेजा जा सकता है।

Tags:    

Similar News