Train News: होली में घर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इन ट्रेनों में लगाये जाएंगे अतिरिक्त कोच...

Train News:

Update: 2024-03-20 12:54 GMT
Train News: होली में घर जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, इन ट्रेनों में लगाये जाएंगे अतिरिक्त कोच...
  • whatsapp icon

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कुछ  गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से इन गाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।

विवरण इस प्रकार है

(1)गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-03 कोच की सुविधा 22 मार्च,2024 को उपलब्ध रहेगी ।

(2) गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22, 23, 24 मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी ।

(3) गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग पटना होली स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22, मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 08795 /08796 दुर्ग छपरा होली स्पेशल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा 22 मार्च 2024 को उपलब्ध रहेगी।

Tags:    

Similar News