Surguja News: आधी रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, घरवालों ने पकड़ा रंगे हाथ, पंचायत ने सुनाया ये फरमान

Premika Se Milne Pahucha Premi: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक शादीशुदा प्रेमी को रात के अंधेरे में शादीशुदा प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया। घर वालों ने दोनों को पकड़ लिया और फिर उन्हें बांधकर पिट दिया। इसके बाद पंचायत बुलाकर जो फरमान सुनाया गया उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Update: 2025-09-24 04:16 GMT

Premika Se Milne Pahucha Premi: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के तेलाई कछार गांव का है। यहां का एक युवक सोमवार की आधी रात शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। प्रेमी प्रेमिका को ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। पिटाई करने के बाद उसे रस्सियों से बांधकर रात भर गांव में ही रख लिया।

दूसरे दिन मंगलवार की सुबह गांव में सामाजिक बैठक बुलाई गई। समाज प्रमुखों उर घर वालों की सहमति के बाद प्रेमिका को प्रेमी के हवाले करने का निर्णय लुया और दोनों को साथ साथ जाने दिया।

यह पूरा वाकया लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुंहपुटरा की है। यहां कुछ दिन पहले ही तेलाई कछार गांव की युवती शादी होकर आई थी। गांव के युक्क से उसका प्रेम संबंध था। सोमवार की रात युवक उससे मिलने ससुराल पहुंच गया। यहां उसे ससुरल के लोगों ने पकड़ लिया। युवक को पकड़कर उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर सरेआम जमकर पिटाई कर दी। रात भर युवक को रस्सी से बांधकर रख लिया।

सोशल मीडित में वीडियो कीट वायरल

ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडी बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया है। वीडियो में प्रेमी के पास प्रेमिका बैठी नजर आ रही है।

प्रेमिका की हां के बाद हुआ फैसला

मंगलवार की सुबह सामाजिक बैठक बुलाई गई। इसमें ग्रामीणों ने आपसी सहमति से विवाद का निपटारा किया। विवाहिता प्रेमिका से पूछा गया कि वे प्रेमी के साथ जाना चाहती है या फिर ससुराल में रहना चाहती है। प्रेमिका ने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। इसके बाद समाज प्रमुखों ने प्रेमिका को प्रेमी के हवाले कर दिया। सामाजिक बैठक के दौरान स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस भी मौजूद रही।

Tags:    

Similar News