Surajpur Teacher News: नशेड़ी टीचर का वीडियो वायरल, स्कूल टाइम पर पढ़ाना छोड़ कर रहे थे शराब पार्टी, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

Surajpur Teacher News: रजपुर जिले के एक शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल (Surajpur Teacher Viral Video) हुआ है. जिसमे स्कूल टाइम पर टीचर पढ़ाई छोड़ शराब पीते नजर आ रहे हैं.

Update: 2025-12-09 11:34 GMT

Surajpur Teacher News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से आयदिन शिक्षकों की कोई न कोई करतूत सामने आती रहती है. खासकर शराबी शिक्षकों की खबरें आती रहती है. जिनकी वजह शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये जाते हैं. इसी बीच सूरजपुर जिले के एक शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल (Surajpur Teacher Viral Video) हुआ है. जिसमे स्कूल टाइम पर टीचर पढ़ाई छोड़ शराब पीते नजर आ रहे हैं. 

मामला जिले के वनांचल क्षेत्र में स्थित माध्यमिक शाला करोटी ए स्कूल का है. यहाँ पदस्थ टीचर संजय सिंह का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल टाइन मे टीचर संजय सिंह अन्य लोगो के साथ शराब पीते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो से हलचल मच गया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है शिक्षक कुर्सी पर बैठे हुए हैं वहां अन्य लोग मौजदू है. शिक्षक के पास एक कप है जिसमे शराब है. शिक्षक से पूछने पर वे शराब पीने की बात से इंकार कर रहे हैं. 

जानकारी के मुताबिक, शिक्षक संजय सिंह हमेशा स्कूल में शराब के नशे में आते हैं. इतना ही नहीं स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद बच्चों को पढ़ाना छोड़ कहीं निकल जाते हैं. कई बार शिक्षक को स्कूल समय में शराब पीते हुए पकड़ा गया. हमेशा की तरह शिक्षक इस बार भी स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर ग्रामीण लाल बहादुर के घर शराब पी रहे थे तभी कुछ लोग पहुंच गए और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है.

स्थानीय लोगों और अभिभावकों में गहरी नाराज़गी है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि आयदिन शिक्षक ऐसा करते रहते हैं. गांव के सरपंच रामलोचन सिंह से भी टीचर की शिकायत की गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी इस मामले से अवगत हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है शिक्षक के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाये. बच्चों की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 





Tags:    

Similar News