Surajpur Hospital News: अस्पताल में दर्द से चीखती रही गर्भवती, न डॉक्टर आये न नर्स... तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत

Surajpur Hospital News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला अस्पताल में एक महिला की प्रसव पीड़ा से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. साथ ही पेट में पल रहे मासूम बच्चे की जन्म लेने से पहले ही मौत हो गयी.

Update: 2025-09-25 12:00 GMT

Surajpur Hospital News: सूरजपुर: डॉक्टर भगवान का धरती पर दूसरा रूप कहा जाता है. ईश्वर के बाद अगर किसी व्यक्ति को जिंदगी देता है तो वह डॉक्टर ही है. लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुई एक घटना ने इस कहावत को गलत सिद्ध कर (Surajpur Hospital News) दिया है. जिला अस्पताल में एक महिला की प्रसव पीड़ा से तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. साथ ही पेट में पल रहे मासूम बच्चे की जन्म लेने से पहले ही मौत हो गयी. 

क्या है मामला 

मामला सूरजपुर जिला अस्पताल का है. मृतिका की पहचान पीढ़ा गाँव की रहने वाली रेखा राजवाड़े (24 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतिका रेखा राजवाड़े 9 माह की गर्भवती थी. देर रात उसे प्रसव पीड़ा हुआ. प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे रात 11 बजे जिला अस्पताल सूरजपुर लेकर आये. 

3 घंटे तक गर्भवती चीखती रही गर्भवती

गर्भवती को तत्काल डिलीवरी में ले जाया गया. गर्भवती डिलीवरी रूम में तो थी लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं था.  गर्भवती को  देखने के लिए न तो डॉक्टर आया और न कोई नर्स. गर्भवती दर्द से चीख रही थी. वह दर्द से चिल्लाने लगी. गार्ड से नर्स और  डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा गया. लेकिन उसने नहीं बुलाया. 3 घंटे तक गर्भवती चीखती रही लेकिन कोई नहीं आया.

गर्भवती और बच्चे की मौत

धीरे धीरे उसकी हालत गंभीर होती गयी. रात करीब ढाई बजे वो बेहोश गयी. तभी डॉक्टर आये और उसे वहां से अंबिकापुर रेफर कर दिया गया. गर्भवती को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया गर्भवती की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी थी.

इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दूसरी तरफ इस घटना से हड़कंप मच गया है. आरोप है एम्बुलेंस चालक ने भी सूरजपुर से अंबिकापुर ले जाने के लिए 800 रुपये लिए. 

मामले की जांच कराई जाएगी

गर्भवती की मौत पर ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ डा. अनिल शुक्ला कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. पहले भी ऐसा हो चुकी है अब दुबारा ऐसा मामला सामने आया है. मामले की जांच कराई जाएगी. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. 

Tags:    

Similar News