Surajpur Crime News: खेत में कटाई के दौरान मिला नर कंकाल, चार महीने से था लापता, आखिर कैसे हुई मौत? जांच में जुटी पुलिस
Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत से एक बुजुर्ग का कंकाल मिला है.
Surajpur Crime News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेत से एक बुजुर्ग का कंकाल मिला है. धान कटाई के दौरान मजदूरों नर कंकाल (Surajpur Crime News) मिला. कंकाल मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
खेत में मिला नर कंकाल
मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कोट गांव का है. कोट गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक खेत में कंकाल मिला है. 5 नवंबर को मजदुर खेत में धान की कटाई करने गए थे. मजदुर धान की कटाई कर रहे रहे तभी उन्हें खेत में एक नर का कंकाल दिखा. कंकाल मिलते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया.
लापता बुजुर्ग के रूप में हुई पहचान
इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. जांच में पता चला कंकाल एक बुजुर्ग भिखम की है. बुजुर्ग भिखम की पहचान उसके अंडरवियर और बनियान से हुई.
4 महीने से था लापता
जानकारी के मुताबिक़, बुजुर्ग भिखम पिछले 4 महीने याने जुलाई से लापता था. बुजुर्ग की गुमशुदगी की शिकायत जुलाई महीने में थाने में दर्ज कराई गई थी. लेकिन बुर्जुग का कुछ पता नहीं चल पाया. वही अब बुजुर्ग का कंकाल मिला है. पुलिस का कहना है बुजुर्ग़ शौच करने के लिए गए होंगे इसी दौरान उनकी मौत हो गई होगी. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.