Stray Dogs Attack: 6 आवारा कुत्तों ने मासूम पर किया हमला, बाड़ी में खेलने गई थी बच्ची, गांव वालों ने बचाई जान

Stray Dogs Attack: 9 साल की मासूम बच्ची पर छह कुत्तों ने हमला कर दिया। किसी तरह बच्ची को गांव वालों ने बचाया और अस्पताल पहुंचाया। कुत्तों के काटने से बच्ची को शरीर में कई जगह गहरे निशान हो गए हैं। बच्ची को 25 टांके लगाने पड़े हैं।

Update: 2025-08-08 09:37 GMT

Stray Dogs Attack

Stray Dogs Attack: धमतरी। जिले के नगरी ब्लॉक अंतर्गत मैनपुर में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। बाड़ी में खेलने गई नौ साल की मासूम पर अचानक छह आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार नौ साल की अनन्या नेताम दोपहर में अपने घर के पास खेत किनारे स्थित बाड़ी में खेलने गई थी। तभी वहां पहले से मौजूद कुत्तों के झुंड ने उसे देख घेर लिया। देखते ही देखते कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। मासूम की चीख-पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण और परिजन दौड़ पड़े। सभी ने मिलकर किसी तरह कुत्तों को भगाया और बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाया।

हमले में अनन्या के सिर, चेहरे, हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म आए हैं। खून से लथपथ मासूम को तत्काल बोरई अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे नगरी अस्पताल रेफर किया। नगरी स्थित अस्पताल में जांच के बाद उसे धमतरी जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है। इधर डॉक्टरों ने बताया कि कुत्तों के हमले में बच्ची को कई जगह गहरे काटने के घाव हुए हैं और उसे रेबीज से बचाने के लिए इलाज किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News