स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने तैयार किया CG के इस एयरपोर्ट का डिजाइन, 5 करोड़ से होगा कायाकल्प
डबल इंजन की सरकार की हवाई उड़ान अब नजर आने लगी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट का कायाकल्प किया जा रहा है। इसके लिए पांच करोड़ का फंड जारी कर दिया है। एयरपोर्ट का ड्राइंग डिजाइन बिलासपुर स्मार्ट सिटी ने बनाया है। नए ड्राइंग डिजाइन के अनुरुप छह महीने के बाद काम को पूरा करना है।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट का कायाकल्प किया जा रहा है। एयरपोर्ट के कायाकल्प व जरुरी विकास कार्य के लिए राज्य शासन ने पांच करोड़ रुपये की राशि मंजूर कर दी है। एयरपोर्ट में टर्मिनल सहित अन्य भवनों की डिजाइन कैसे होगी और किस अंदाज में नजर आएगी,इन सबके लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने ड्राइंग डिजाइन तैयार कर लिया है। कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बनाई गई डिजाइन के अनुसार एयरपोर्ट का कायाकल्प करने और टर्मिनल भवन का निर्माण करने का निर्देश दिया है।
कलेक्टर अवनीश शरण ने नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया है। एयरपोर्ट में निर्माण कार्य के लिए 15 दिन के भीतर टेंडर जारी कर प्रक्रिया पूरी करने और हर हाल में 6 माह के भीतर काम पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए हैं। एयरपोर्ट का नया डिजाइन स्मार्ट सिटी बिलासपुर द्वारा तैयार किया गया है। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. बीरेन, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता सीके. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने इस सिलसिले में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने नये डिजाईन के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर एयरपोर्ट में 3 सीआईएफआर के संबंध में चल रहे कार्यो को देखा। कामों की गति में तेजी लाकर इन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रनवे स्ट्रीट आइसोलेशन वे, फायर एप्रोेच रोड, रनवे लाईट, एप्रॉन हाई मास्ट, सेफ्टी वॉच टावर का अवलोकन किया।
0 आकर्षक लूक में नजर आएगा टर्मिनल भवन
वर्तमान में टर्मिनल भवन की डिजाइन सामान्य है। इसे आकर्षक बनाया जाएगा। सामने के हिस्से को आकर्षक बनाया जाएगा। कन्वेलयर बेल्ट लाउंज और कैंटीन को नया रूप दिया जाएगा। एनाउंसमेंट सिस्टम के अलावा डिस्पले बोर्ड भी आकर्षक अंदाज में रहेगा।
0 सेना से 287 एकड़ जमीन की दरकार
एयरपोर्ट के विस्तार के साथ ही रनवे की लंबाई और चौड़ाई बढाने के लिए सेना के कब्जे वाली 1178 एकड़ में से 287 एकड़ जमीन बिलासपुर एयरपोर्ट अथारिटी को जरुरत है। जब तक जमीन नहीं मिलती यह जरुरी काम अटका रहेगा। राज्य शासन ने सेना से जमीन लेने के एवज में राशि भी जमा करा दी है।
0 आकर्षक है डिजाइन,यात्रियों को करेगा प्रभावित
नगर निगम बिलासपुर के कमिश्नर अमित कुमार का कहना है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एयरपोर्ट का नए सिरे से ड्राइंग डिजाइन तैयार किया है। स्मार्ट सिटी का उद्देश्य साफ है। यात्रा करने एयरपोर्ट आने वाले और यात्रा के दौरान महानगरों से बिलासपुर एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग सहित लाउंज व अन्य चीजें आकर्षक अंदाज में दिखाई दे। यह सब देखकर यात्री रिलेक्स के साथ ही अच्छा अनुभव करें।