Shakti Local Holiday News: इस जिले के लिए कलेक्टर ने जारी किया स्थानीय अवकाश...

Shakti Local Holiday News: कलेक्टर ने सक्ती जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

Update: 2025-01-07 11:18 GMT

Shakti Local Holiday News: सक्ती। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा सक्ती जिले में वर्ष 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।

जारी आदेश के अनुसार मकर संक्रांति/पोंगल के अवसर पर 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को, दशहरा (महानवमी) के अवसर पर 01 अक्टूबर 2025 दिन बुधवार को और दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) के अवसर पर 21 अक्टूबर 2025 दिन मंगलवार को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

यह अवकाश बैंकों, कोषालय एवं उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।

Tags:    

Similar News