Satta king aur Bharat: महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा केस, गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ एसीबी ने 4000 पेज का पूरक चालान पेश किया...

Satta king aur Bharat:महादेव सट्टा केस मामले में गिरफ्तार चार आरोपी के खिलाफ एसीबी ने विशेष न्यायालय रायपुर में चालान पेश किया।

Update: 2024-10-08 12:41 GMT
Satta king aur Bharat: महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा केस, गिरफ्तार चार आरोपियों के खिलाफ एसीबी ने 4000 पेज का पूरक चालान पेश किया...
  • whatsapp icon

Satta king aur Bharat: रायपुर। महादेव सट्टा केस मामले में गिरफ्तार चार आरोपी सहदेव सिंह यादव, भारत ज्योति उर्फ गुरू उर्फ भास्कर, विश्वजीत राय चौधरी और अतुल सिंह के खिलाफ 4000 पेज का पूरक चालान एसीबी ने विशेष न्यायालय रायपुर में पेश किया। 

दरअसल, ईओडब्ल्यू द्वारा महादेव बुक ऑनलाईन सट्टा प्रकरण अपराध कमांक-06/2024 में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सहदेव सिंह यादव, भारतज्योति उर्फ गुरू उर्फ भास्कर, विश्वजीत राय चौधरी एवं अतुल सिंह के विरूद्ध धारा 120बी, 420, 467, 468 471 एवं 201, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (यथासंशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018) की धारा 7 एवं 7A, छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 4, 7, 8 एवं 11 एवं सार्वजनिक द्युत अधिनियम, 1867 (यथासंशोधित सार्वजनिक द्यूत (म.प्र. संशोधन) अधिनियम, 1976) की धारा 4क दर्ज है। आज चारों के खिलाफ विशेष न्यायालय (प्र.नि.अ.) रायपुर में पूरक अभियोग पत्र पेश किया गया है।

मालूम हो कि ब्यूरो की टीम द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ राज्यों में संचालित महोदव बुक के कॉल सेंटर्स (ओ.टी.पी. सेंटर्स) में रेड कार्रवाई की गई थी। साथ ही अभियुक्त भारतज्योति, अतुल सिंह एवं विश्वजीत राय चौधरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से हजारों फर्जी सीम कार्ड, सैकड़ो मोबाइल, लैपटॉप जब्त किये गए थे। इन मोबाइल नंबरों के व्हाट्सएप हेड ऑफिस दुबई से संचालित होते थे। आरोपियों द्वारा महादेव बुक के एकाउंट ग्रुप के लिये फर्जी कार्पोरेट बैंक एकाउंट की व्यवस्था भी की जाती थी, जिनमें पैनलों से कमाये रकम ट्रांसफर कर हवाला के माध्यम से दुबई तक पहुंचाया जाता था। विवेचना उपरांत उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध आज चालान पेश किया गया।

Tags:    

Similar News