Rajnandgaon police: राजनंदगांव पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई, मध्यप्रदेश 39 पेटी शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार...

Rajnandgaon police:

Update: 2024-04-15 14:42 GMT

Rajnandgaon police राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 पेटी शराब जब्त की है। साथ ही दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

दरअसल, पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में आज 15 अप्रैल को ग्राम लेड़ी जोब में मुकेश जंघेल के घर में अवैध शराब डम्प होने की सूचना प्रभारी डोंगरगढ़ को मिली। पुलिस टीम एवं सायबर सेल राजनांदगाँव व अन्य स्टॉप के साथ ग्राम लेड़ीजोब आरोपी के घर पंहूचकर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश जंघेल 34 साल एवं महेन्द्र वर्मा पिता कुमार वर्मा उम्र- 24 साल साकिन मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनंदगांव को पकड़ा गया।

आरोपी मुकेश जंघेल के घर से टाटा सफारी वाहन क्रमांक-सीजी 10 पी 8765 से कुल 39 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कुल-351 बल्क लीटर मध्यप्रदेश में निर्मित को जब्त किया गया। आरोपी छत्तीसगढ़ सरकार को बिना टेक्स चुकाये शराब एवं 90 लीटर महुआ लहान किमती 208260 एवं टाटा सफारी वाहन को बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा- 34(2) 36 आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के एक अन्य आरोपी राजू साहू बुधवारी पारा घटना स्थल से फरार है। जिसका तलाश जारी है। उक्त शराब तस्करी में संलिप्त अन्य आरोपियों के सबंध में बारिकी से जांच पड़ताल की जा रही है नाम सामने आने पर गिरफ्तारी की जाती है।


Tags:    

Similar News