Raipur Press Club: रायपुर प्रेस क्लब के नये अध्यक्ष मोहन तिवारी, पढ़िये उपाध्यक्ष, महासचिव समेत बाकी पदों पर किसे मिली जीत
Raipur Press Club: रायपुर प्रेस क्बल के नये अध्यक्ष मोहन तिवारी बने, उन्होंने पांच प्रतिद्वंदी को पछाड़ते हुये जीत दर्ज की।
Raipur Press Club: रायपुर। राजधानी में आज रायपुर प्रेस क्लब का चुनाव सम्पन्न हुआ। बड़ी संख्या में पत्रकारों ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले गये। मतदान के बाद शाम 6 बजे से वोटों की गिन्नती शुरू हुई और रात 10 बजे तक चली।
अध्यक्ष पद के लिए अनिल पुसदकर, केके शर्मा, मोहन तिवारी, प्रफुल्ल ठाकुर, प्रशांत दुबे, सुनील नामदेव के बीच सीधा मुकाबला था। पांच दावेदारों को पछाड़ मोहन तिवारी ने शानदार जीत दर्ज की। अब मोहन तिवारी रायपुर प्रेस क्लब के नये अध्यक्ष होंगे।
वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप कुमार साहू, कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार यदु, महासचिव पद पर गौरव शर्मा और संयुक्त सचिव के पद पर निवेदिता साहू व भूपेश जांगड़े ने जीत दर्ज की।