Raipur News: रायपुर में हिट एंड रन, तेज रफ़्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को उड़ाया, एक की मौत... दो घायल

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ़्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को रौंद दिया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई।

Update: 2025-05-02 10:51 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। आज सुबह तेज रफ़्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, घायल दो महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना आज सुबह 5 से 6 बजे की बताई जा रही है। तेलीबांधा सिंधी काॅलोनी की रहने वाली तीन महिलाएं मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। इस दौरान राॅयल इनफील्ड शोरूम के पास सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार ने तीनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी।

इस घटना में ललिता साहू, रिया बंजारे घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में प्रिया साहू की मौके पर ही मौत हो गई। प्रिया दयालपुर बेमेतरा की रहने वाली थी और गली नंबर तीन तेलीबांधा में किराए के मकान में रह रही थी। बताया जा रहा है कि कार में एक युवक और युवती सवार थी। दोनों नशे मे थे।

आरोपी कार चालक घटना के बाद से कार को लेकर फरार हो गया, जिसे पुलिस की टीम तलाश रही है। आरोपी की कुछ सीसीटीवी वीडियो मिले है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान में जुट गई है।

Tags:    

Similar News