Raipur News: रायपुर में बियर बारों पर बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने किया एक साथ 7 बारों का लाइसेंस निलंबित...

Raipur News: देर रात तक खुले रहने वाले रायपुर के बियर बारों पा चला कलेक्टर गौरव सिंह का डंडा। पहली बार रायपुर में एक साथ सात बियर बारों का लाइसेंस हुआ सस्पेंड। कलेक्टर गौरव सिंह ने कहा कि नियम क़ायदों का उल्लंघन करने वाले बियर बारों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Update: 2025-09-29 13:54 GMT

Raipur News: रायपुर। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने नियम विरुद्ध देर रात तक खुले रहने वाले 7 बारों का लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। मालूम हो कि यह पहली बार होगा जब एक साथ सात बियर बारों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया। 

देखिये कलेक्टर का आदेश...


बीते कुछ महीनों से राजधानी रायपुर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा है। हर दिन हो रहे अपराधों से शहर के लोगों के मन में डर का माहौल है। 


बीते दिनों रायपुर के तेलीबांधा, वीआईपी रोड स्थित जूक बार में भिलाई के बदमाशों ने क्लब के अंदर एक युवक की बेदम पिटाई की थी। इसका वीडियों भी जमकर वायरल हुआ था।


वीडियो सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने भी एक्शन लेते हुये देर रात तक संचालित बार, रेस्टोरेंट, होटल और ढाबा में चेकिंग अभियान शुरू किया। 


देर रात तक खुले रहने वाले ऐसे ही बार, होटलों में कार्रवाई करते हुये उन्हें नोटिस भी भेजा गया था। इसी कड़ी में रायपुर कलेक्टर ने कार्यवाही करते निर्धारित समये के बाद भी देर रात तक खुले बार के खिलाफ लायसेंस निलंबन की कार्रवाई की है। इन बारों को तीन दिनों के लिए निलंबित किया गया है।















 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 




 


 




Tags:    

Similar News