Raipur News: देह व्यापार का खुलासाः तीन लड़की और महिला दलाल गिरफ्तार, काम दिलाने के नाम पर रायपुर बुलाकर करवा रही थी जबरन देह व्यापार...

Raipur News: रायपुर पुलिस ने देह व्यापार करवाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक महिला दलाल और तीन लड़कियों को पकड़ा है। साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में लड़कियों ने कई बड़े खुलासे किये हैं।

Update: 2025-06-01 09:26 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेक्स रैकेट का भंडाभोड़ हुआ है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर तीन युवतियों और महिला दलाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामान और नगदी भी जब्त की है। पकड़ी गई लडकियों ने खुलासा किया है कि महिला दलाल काम दिलाने के नाम पर लड़कियों को दूसरे जिलों से रायपुर बुलाती थी और फिर उनसे देहव्यापार करवाती थी।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 31 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि इटालिया हाउस भाठागांव के किराए के मकान में कुछ लोगों के द्वारा देह व्यापार करवाया जा रहा है। इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और पुरानी बस्ती पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए एक पॉइंटर नियुक्त किया। पॉइंटर को ग्राहक बनाकर इटालिया हाउस भेजा गया। पॉइंटर जैसे ही इटालिया हाउस पहुंचा तो उसकी मुलाकात महिला दलाल उषा खरें से हुई। उषा ने तीन लड़कियों की फोटो दिखाई और 1500 में सौदा किया। रेट तय होने के बाद पॉइंटर ने बाहर खड़ी पुलिस को इशारे से हाउस के अंदर बुलाया। पुलिस को घर के अंदर आते देख वहां मौजूद लड़कियां भागने की कोशिश करने लगी।

महिला पुलिस ने इन लड़कियों को दौड़ाकर पकड़ा। पूछताछ में तीनों लड़कियों ने बताया कि रूषा खरें द्वारा काम दिलाने के नाम पर रायपुर लेकर आई थी। यहां पर उनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था।

पुलिस ने नगदी 1500 और आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। आरोपीगण डेविड व रुषा खरे के विरुद्ध अपराध क्रमांक 224/2025 धारा धारा 4.5.7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 पंजीबद्ध कर आरोपिया रूषा खरें को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। नीचे देखें वीडियो...


Tags:    

Similar News