Raipur News: तेज रफ़्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पैदल चल रही महिला पर पलटी, आंगनबाड़ी सहायिका की मौत

Raipur News: दर्दनाक सड़क हादसे में एक आंगनबाड़ी सहायिका की जान चले गई। मृतिका आगनबाड़ी से ड्यूटी खत्म कर पैदल निकली थी। इसी दौरान उसके उपर ई-रिक्शा पलट गई...

Update: 2025-01-14 13:23 GMT

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घटना में आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ़्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसके बाद ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पैदल चल रही महिला पर पलट गया। हादसे में महिला के सिर और नाक में गहरी चोट लगी। राहगीरों ने आंगनबाड़ी सहायिका को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मरीन ड्राइव बीएसयूपी कॉलोनी की रहने वाली रत्ना दास 48 वर्ष आंगनबाड़ी सहायिका थी। रोज की तरह आज भी आगनबाड़ी पहुंची थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद पैदल ही शंकर नगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान भगतसिंह चौक के पास तेज रफ़्तार कार (Cg04 ME 2063 ALTO) ने एक ई-रिक्शा को जोरदार ठोकर मार दी।

रिक्शा अनियंत्रित होकर पैदल चल रही आंगनबाड़ी सहायिका रत्ना दास के उपर ही पलट गई। हादसे में आंगनबाड़ी सहायिका के सिर और नाक में गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और 112 को दी, जिसके बाद आंगनबाड़ी सहायिका को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि कार को एक महिला चला रही थी। हादसे के बाद कार चालक महिला फरार होने की कोशिश कर रही थी, जिसे राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ा।  

बेटे के साथ रहती थी आंगनबाड़ी सहायिका

बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी सहायिका रत्ना दास पति से तालाक होने के बाद से अपने एक बच्चे के साथ मरीन ड्राइव बीएसयूपी काॅलौनी में रहती थी। 18 वर्षीय पुत्र की पढ़ाई और घर के खर्चे के लिए आंगनबाड़ी से ड्यूटी खत्म कर सिलाई करने के लिए शंकर नगर जाती थी। आज भी आगनबाड़ी से शंकर नगर सिलाई सेंटर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। मां की मौत के बाद बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस घटना से मरीन ड्राइव बीएसयूपी में मातम पसरा हुआ है। 

Tags:    

Similar News