Raipur Mekahara Hospital News: रायपुर के मेकाहारा अस्पताल दिल दहला देने वाली घटना, डस्टबिन में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस

Raipur Mekahara Hospital News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा से नवजात का शव मिला है.

Update: 2025-11-07 05:57 GMT

Raipur Mekahara Hospital News

Raipur Mekahara Hospital News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा से नवजात का शव मिला है. मेकाहारा अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास पॉलीथिन में शव मिला (Raipur Crime News) है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. 

मेकाहारा अस्पताल में मिला नवजात का शव

मामला रायपुर स्थित सबसे बड़े सरकारी अस्तपाल अम्बेडकर अस्पताल मेकाहारा का है. शुक्रवार सुबह सुबह मेकाहारा अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डस्टबिन में पॉलीथिन में लिपटा एक नवजात का शव मिला. अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास मिला. 

इमरजेंसी गेट के पास पॉलीथिन मिली 

जानकारी के मुताबिक़, शुक्रवार की सुबह लोगों ने इमरजेंसी गेट के पास डस्टबिन में में पॉलीथिन देखी जिसमे एक नवजात बच्चे की लाश थी. बच्चे की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधन को दी गयी. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन जांच में जुट गयी.

जांच में जुटी पुलिस 

अस्पताल प्रबंधन ने मौदहापारा पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को मरचुरी भेज दिया है.  मौदहापारा पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. माना जा रहा है किसी ने नवजात के जन्म के तुरंत बाद उसे पॉलीथिन में फेंक दिया. किसने नवजात को फेंका है इसका पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल इस घटना ने सबको को झकझोर कर रख दिया है. 

Tags:    

Similar News