Raipur Ganesh Pandal: गणेश पंडाल में बजा आइटम सॉन्ग... जमकर हुआ हंगामा, हिन्दू संगठनों ने देर रात किया प्रदर्शन, FIR दर्ज
Raipur Ganesh Pandal: छत्तीसगढ़ में इन दिनों पहले से ही भगवान गणेश की AI प्रतिमा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी बीच देर रात राजधानी रायपुर में उस वक्त बवाल मच गया जब गणेश पंडाल में आइटम सांग बजाया गया.
Raipur Ganesh Pandal: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों पहले से ही भगवान गणेश की AI प्रतिमा को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी बीच देर रात राजधानी रायपुर में उस वक्त बवाल मच गया जब गणेश पंडाल में आइटम सांग बजाया (Raipur Ganesh Pandal controversy) गया. इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज कराई गयी है.
जानकारी के मुताबिक़, रायपुर के लाखे नगर चौक में विराजित भगवान गणेश की AI प्रतिमा पहले ही काफी विवाद में है. सिंधी युवा एकता उत्सव समिति द्वारा विराजित शंकर पार्वती के रूप में क्यूट बप्पा का शुरुआत से ही विरोध किया जा रहा है. इसी बीच गणेश पंडाल में गुरुवार रात जमकर बवाल हुआ.
दरअसल, पंडाल में समिति के लोगों के द्वारा आइटम सांग बजाया गया. आइटम सांग पर लोग डांस करते भी नजर आए. अश्लील गीतों के साथ डांस कार्यक्रम कराया गया. दर्शन करने आने वाले लोग भी इसपर थिरकने लगे. जिसके बाद हिंदू संगठन, शिवसेना, सर्व हिंदू समाज और बजरंग दल ने इसे देवी-देवताओं का अपमान बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भजन गाकर और ताली बजाकर प्रदर्शन किया. स्टेज की लाइट बंद करवा दी गई. साथ ही बाप्पा की प्रतिमा को ढक दिया गया. करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन चला. इस दौरान 12 थाने के TI समेत बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही. मामले में हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के बाद आजाद चौक थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.