Raipur Crime News: रायपुर में दारू के लिए मर्डर: दुकान बंद होने के बाद शराब खरीदने पहुंचा, गार्ड ने मना किया तो रॉड से मारकर उतारा मौत के घाट

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में भी आयेदिन हत्या और चोरी के मामले में सामने आ रही है. इसी बीच राजधानी में एक और हत्या (Raipur Crime News) हुई है. शराब मांगने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद शराब दुकान के गार्ड ने युवक की लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी.

Update: 2025-10-11 03:20 GMT

Raipur Crime News

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ा है और अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में भी आयेदिन हत्या और चोरी के मामले में सामने आ रही है. इसी बीच राजधानी में एक और हत्या (Raipur Crime News) हुई है. शराब मांगने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद युवक ने शराब दुकान के गार्ड को लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी. 

क्या है मामला 

मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र के खम्हारडीह सरकारी शराब भट्टी का है. मृतक की पहचान बलौदा बाजार के पलारी थाना के ग्राम सुंदरी के रहने वाले संदीप पटेल(35 वर्ष) के रूप में हुई है. जो वर्तमान में रायपुर में मोवा में रहता था. मृतक संदीप शराब दूकान गार्ड की नौकरी करता था. वहीँ, आरोपी भींगराज बघेल (उम्र 32) खम्हारडीह थाना के कचना का रहने वाला है. 

 शराब नहीं देने पर बहस 

वारदात शुक्रवार 10 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे हुई है. मृतक भींगराज बघेल करीब 10:30 बजे शराब दुकान बंद होने के बाद शराब खरीदने गया हुआ था. शराब दुकान बंद होने के कारण शराब दूकान के गार्ड संदीप ने शराब देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी. 

गार्ड की कर दी हत्या 

विवाद के बाद आरोपी भींगराज वहां से चला गया और रात 11.15 बजे अपने साथ लोहे का रॉड लेकर आया और फिर लोहे के रॉड से मारकर संदीप पटेल की जान लेली. इसके बाद वो वहां से फरार हो गया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी भींगराज बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है. 

 


Tags:    

Similar News