CG News: रायपुर में भाजपा नेता की कार में चोरी, DVR कैमरा और दिवाली गिफ्ट लेकर चोर फरार
BJP Neta Gaurishankar Shrivas: रायपुर के वीआईपी स्टेट शंकर नगर में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार में चोरी की वारदात हुई। चोर DVR कैमरा, दस्तावेज़ और दिवाली गिफ्ट लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।
Raipur Crime News: राजधानी रायपुर में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास के घर के बाहर खड़ी कार में चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई। मामला वीआईपी स्टेट शंकर नगर का है, जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे दीपावली गिफ्ट पैक, दस्तावेज़ और DVR कैमरा चोरी कर लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
रात के सन्नाटे में वारदात
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने अपनी कार घर के बाहर पार्क की थी। देर रात किसी समय अज्ञात चोरों ने कार में तोड़फोड़ की और DVR कैमरा समेत दस्तावेज़ व दीपावली गिफ्ट ले गए। अनुमान है कि चोर DVR कैमरा इसलिए ले गए ताकि वारदात का कोई सबूत न बचे।
भाजपा नेता ने जताई नाराजगी
घटना के बाद गौरीशंकर श्रीवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर वीडियो साझा कर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि रात में अज्ञात चोरों ने उनकी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली गिफ्ट पैक और दस्तावेज़ चोरी कर लिए, साथ ही DVR कैमरा भी निकाल ले गए। नेता की इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी के अनुसार, जांच प्रारंभिक स्तर पर है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
कल रात अज्ञात चोरों द्वारा मेरी कार में तोड़फोड़ कर दीपावली के गिफ्ट पैक तथा दस्तावेज़ में हाथ साफ़ कर दिया गया! पकड़ाये जाने के डर से कार में लगा DVR कैमरा भी निकाल लिया गया! @RaipurPoliceCG @vijaysharmacg pic.twitter.com/6ef187v4VS
— Gouri Shanker Shrivas (@ShrivasGouri) October 20, 2025
इलाके में बढ़ी सुरक्षा
घटना के बाद शंकर नगर क्षेत्र में रात की गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में निगरानी और पेट्रोलिंग को और मजबूत करने की मांग की है।
रायपुर के वीआईपी इलाके में भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास की कार से DVR कैमरा और दिवाली गिफ्ट की चोरी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस जांच में जुटी है, पर जनता में असुरक्षा की भावना गहराती दिख रही है।