Railway News: रेल यात्रियों के लिए Good News: होली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ से बिहार जा सकेंगे यात्री, इस दिन होगी रवाना...

Railway News: भीड़ को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के लिये चलाई जायेगी।

Update: 2024-03-13 11:25 GMT

रायपुर। रेलवे द्वारा होली के अवसर पर दुर्ग-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के लिये चलाई जायेगी। यह गाड़ी दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी।

08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च, 2024 (शुक्रवार) तथा 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को छुटेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेगी। 


तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का कोव्वुरु (KOVVUR) में ठहराव 

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे के कोव्वुरु (KOVVUR) स्टेशन में गाड़ी संख्या 17482/17481 तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 मार्च 2024 से तथा गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस 16 मार्च 2024 से कोव्वुरु (KOVVUR) स्टेशन में रुकेगी। 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस, कोव्वुरु स्टेशन 22.05 बजे पहुंचेगी तथा 22.06 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस कोव्वुरु स्टेशन 09.22 बजे पहुंचेगी तथा 09.23 बजे रवाना होगी | इस सुविधा की उपलब्धता से यात्रियों को तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति के मध्य सीधी आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।

 


Tags:    

Similar News