Raigarh Road Accident: CG में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत... तेज रफ़्तार कार ने पैदल चल रही महिला को कुचला, फिर बाइक को मारी टक्कर

Raigarh Road Accident: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें के साथ तीन लोगों की जिंदगी खत्म हो (Raigarh Accident News) गयी. एक कार ने सड़क पर पैदल चल रही एक महिला और दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया.

Update: 2025-10-30 09:13 GMT

Raigarh Road Accident

Raigarh Road Accident: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें के साथ तीन लोगों की जिंदगी खत्म हो (Raigarh Accident News) गयी. एक कार ने सड़क पर पैदल चल रही एक महिला और दो बाइक सवार युवकों को कुचल दिया.

सड़क हादसे में तीन की मौत   

हादसा रायगढ़ के कापू मार्ग पर हुआ है. जहाँ एक तेज रफ़्तार कार ने पहले सड़क पर पैदल चल रही महिला को कुचला. उसके बाद मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी. जिससे तीनो की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रामपुर गांव की रहने वाली ललिता मिंज (35), अमित किंडो (30) और फकीरचंद पटेल के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक़, हादसा गुरुवार की दोपहर हुआ है. CG 13 BE 1285 नंबर की कार तेज रफ़्तार में थी. 

कार ने महिला और दो युवक को कुचला 

कार ने पहले तो सड़क पर पैदल चल रही महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी वहीँ जान चली गयी. महिला को रौंदने के बाद कार अनियंत्रित हो गयी. उसके बाद अनियंत्रित होकर बेकाबू कार ने सामने से आ रहे बाइक को टक्कर दी. टक्कर इतनी इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी. 

जांच में जुटी पुलिस 

हादसे के घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है हादसे के बाद से कार चालक फरार है. पुलिस ड्राइवर की तलाशी कर रही है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 



Tags:    

Similar News