Raigarh News: बेटे का जीवन खतरे में...ठगों ने महिला कर्मचारी से सोने के जेवर उतरवा लिये, पर्स में रखे 400 रुपये को भी नहीं छोड़ा

Raigarh News: रायगढ़ जिला मुख्यालय में ठगी का अपनी तरह का नया मामला सामने आया है...

Update: 2024-08-21 10:13 GMT

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में ठगी का अपनी तरह का नया मामला सामने आया है। जिला मुख्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारी से राह चलते दो ठगों ने मिनटों में ठग लिया। बेटे का जीवन संकट में होने की बात बताई और हजारों रूपये के गहने लेकर फरार हो गए।पीड़िता की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

लालटंकी क्षेत्र की रहने वाली महिला साधना गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट कराते हुए बताया कि वह कलेक्टोरेट रायगढ मे नाजीर विभाग मे भृत्य के पद पर पदस्थ है। वह घर से कलेक्टरेट पैदल आना जाना करती है। मंगलवार को वह रोजाना की तरह कार्यालय जाने के लिए निकली और पैदल जा रही थी। जब वह गौरीशंकर मंदिर के पास पहुंची ही थी कि दो अज्ञात व्यक्ति खुद को हरिद्वार का बताते हुए महिला से कहा कि तुम्हारा लड़का संकट में है। उसका एक्सीडेंट होने वाला है। यह कहते हुए उसे यूनियन बैंक एटीएम के पास ले जाकर गले व कान में पहने सोने के जेवर उतारने के कहा। दोनों अज्ञात लोगों की बातों में आकर उसने गले मे पहने सोने की चैन व कान मे पहनेकान की बाली को उतार कर दे दिया। जिसकी कुल वजन 15 ग्राम है।

इसके साथ ही महिला के पर्स जिसमें 400 रूपये था, उसे भी उन लोगों ने ले लिया और पीछे नहीं पलटने की बात कहकर फरार हो गए। महिला ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि सोने की चैन और बाकी की कीमत करीब अनुमानित 65 हजार रूपये है। बहरहाल महिला की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।

Tags:    

Similar News