Raigarh Accident News: सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकराई बोलेरो, 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 हुए घायल
Raigarh Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रैलर से टकरा गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो (Raigarh Road Accident News) गयी. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Raigarh Accident News
Raigarh Accident News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में भीषण सड़क हादसा हो गया. एक बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रैलर से टकरा गयी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो (Raigarh Road Accident News) गयी. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हे मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
मामला जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र का है. हादसा कोड़ातराई रोड पर हुआ है. घटना मंगलवार रात साढ़े 9 बजे की है. खड़ी ट्रैलर को बोलेरो वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में 4 लोग घायल हो गए है. जिनका इलाज जारी है.
खड़ी ट्रैलर से टकरा गयी वाहन
जानकारी के मुताबिक़, मृतक पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गांव के रहने वाले थे. सभी मंगलवार को किसी काम से बोलेरो में सवार होकर रायपुर गए थे. बोलेरो में 6 लोग सवार थे. रात को सभी बोलेरो से वापस लौट रहे थे. इसी बीच कोड़ातराई के पास उनकी वाहन खड़ी ट्रैलर से टकरा गयी. हादसा इतना भीषण था कि वाहन के सामने का हिस्सा बुरी क्षतिग्रस्त हो गया.
चार लोग घायल
वहीँ, इस हादसे में दो की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मेडिकल काॅलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
मृतकों की पहचान कौशल मालाकार (42 साल) और मनोहर नंदा (55 साल) के रूप में हुई है. जबकि उजेता डोंगरे 26 साल, राज एक्का (13 साल), देव अगरिया (13 साल) और अभय सारथी (17 साल) घायल है. फ़िलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.