राजधानी में गणेशोत्सव को लेकर बवाल; हिन्दू संगठनों ने ऐसी प्रतिमाओं की स्थापना पर जताया विरोध, जानिये पूरा विवाद

देश दुनिया समेत भारत के कोने- कोने में हिन्दू संस्कृति और सनातन धर्म को मानने वालो के पर्व गणेश चतुर्थी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Update: 2025-09-01 10:39 GMT

Chaos over Ganeshotsav in the Raipur; Hindu organizations protested against the installation of such idols, know the whole controversy 

रायपुर। देश दुनिया समेत भारत के कोने- कोने में हिन्दू संस्कृति और सनातन धर्म को मानने वालो के पर्व गणेश चतुर्थी को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली- महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों में बप्पा के प्रतिमाओं के अलग- अलग स्वरूप इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल होते दिखाई दे रहे है।

वहीं, छत्तीसगढ़ में भी इसका जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है, राजधानी रायपुर में इस बार कई भव्य और आकर्षक गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया है। देर शाम होते ही राजधानी की सड़कों पर बप्पा को देखने वालों की झमाझम भीड़ ट्रैफिक को बढ़ा दे रही है। राजधानी के भाटागांव, टिकरापारा, रायपुरा चौक समेत शहरी इलाकों में बप्पा की कई आकर्षक मूर्तियाँ स्थापित की गई है। जिसे देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु पंडालों पर पंहुच रहे है।

ऐसी प्रतिमाओं की स्थापना पर बवाल

लेकिन इस सब के बीच राजधानी में गणेशोत्सव को लेकर एक जबरदस्त बवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि, पंडालों में फार्टून, बेबी डॉल, ऑफ शोल्डर वाली प्रतिमाएं बैठाई गई है। जिसको लेकर हिंदू संगठनों और संत समाज ने इसका जमकर विरोध किया है। हिंदू संगठन और संत समाज एसपी कार्यालय पहुंचकर इन प्रतिमाओं को लेकर अपनी आपत्ति जताई है।

पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग

संगठनों ने एसपी से तत्काल कार्यवाई की मांग की है और सभी मूर्तियों का तुरंत विसर्जन कराए जानें की बात कही है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि, गणपति हमारे राजा हैं, ऐसे रूप में प्रतिमाएं स्थापित करना अपमानजनक है। यह सब सनातन धर्म और हिंदुत्व को कमजोर करने की साजिश है। असामाजिक तत्व इसमें शामिल हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News