Principal Promotion News: प्राचार्य पदोन्नति विवाद, नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 16 जुलाई को होगी सुनवाई
Principal Promotion News: प्राचार्य पदोन्नति के लिए बनाए गए नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर 16 जुलाई को हाई कोर्ट के सिंगल बेंच में सुनवाई होगी। पढ़िये आज क्यों नहीं हो पाई सुनवाई।
Principal Promotion News
Principal Promotion News: बिलासपुर। प्राचार्य पदोन्नति के लिए बनाए गए नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर अब जुलाई को हाई कोर्ट के सिंगल बेंच में सुनवाई होगी। दरअसल आज याचिकाकर्ता की अधिवक्ता तय समय पर कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाई। प्राचार्य पदोन्नति के लिए बनाए गए नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर आज जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल के सिंगल बेंच में नारायण प्रकाश तिवारी की याचिका पर सुनवाई होनी थी।
काजलुस्त के अनुसार याचिका 90 नम्बर में लिस्टिंग की गई थी, जहां तक पहुंचना मुश्किल था। इसे ध्यान रखते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत ठाकुर व महाधिवक्ता ने सुनवाई करने कोर्ट में मेंशन किया। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए शाम चार बजे बजे सुनवाई के लिए रखा था। याचिकाकर्ता की वकील हमीदा सिद्दीकी नियत समय मे उपस्थित नही ही पाई थी, तब महाधिवक्ता ने कॉल कर बुलाने का आग्रह किया। फिर कॉल कर उनको बुलाया गया। अधिवक्ता सिद्धिकी जब उपस्थित हुई तब कोर्ट ने 16 जुलाई को सुनवाई की व्यवस्था दी।
कोर्ट ने कहा कि 16 को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की उपस्थिति नहीं होने पर भी सुनवाई कर दी जाएगी। बता दें कि डिविज़न बैंच में सुनवाई के बाद आधा दर्जन याचिका को खारिज कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान डीपीआई कार्यालय से भी अधिकारी उपस्थित थे। कोर्ट की व्यवस्था के बाद अब 16 को सुनवाई होगी।