नियुक्ति: प्रेमप्रकाश बने सरगुजा विवि क़े कुलपति, राज्यपाल ने जारी किया आदेश
कुसमी कॉलेज क़े प्रोफेसर प्रेमप्रकाश सिंह सरगुजा बिशविद्यालय क़े कुलपति बनाये गए हैँ.
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रेमप्रकाश सिंह को गहिरा गुरू विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है. कुसमी कॉलेज क़े प्रोफेसर प्रेमप्रकाश सिंह को कुलपति बनाने का आदेश राजभवन ने जारी कर दिया है. देखिए आदेश
डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह ने भागलपुर से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। फिर टीएनबी कॉलेज से पढ़ाई की। रिसर्च फेलो विश्व भारती शांतिनिकेतन से किया। नेट रिसर्च फेलोशिप भाभा एटमिक सेंटर बार्क में चयनित हुए। स्कूल ऑफ़ स्टडीस इन जूलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी विक्रम यूनिवर्सिटी में लेक्चरर रहे।
देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी में रिसर्च फेलो नेट रहे। गवर्नमेंट कॉलेज चँचोड़ा– बिनागंज, गवर्नमेंट पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज गुना, गवर्नमेंट पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज नीमच में जूलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर रहे। इंस्टिट्यूट ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में भी डेपुटेशन में असिस्टेंट प्रोफेसर रहे।
गवर्नमेंट गीतांजलि कॉलेज और गवर्नमेंट बेनजीर कॉलेज में जूलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर रहे। रिसर्च के लिए यूएसए गए। मीट्स डीम्ड यूनिवर्सिटी ग्वालियर में प्राध्यापक रहे। संत गहिरा गुरु यूनिवर्सिटी में एग्जीक्यूटिव काउंसिल के मेंबर रहे। संत गहिरा गुरु विश्व विद्यालय में प्रोफेसर और डीन भी रहें।