NIA in Bastar: बस्तर में NIA हुआ मजबूत, नक्सलियों पर शिकंजा कसने DGP ने 91 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को किया एनआईए में अटैच

NIA in Bastar: बस्तर में एनआईए सिर्फ नक्सलियों द्वारा किए जा रहे खून खराबा की ही जांच नहीं की जाएगी बल्कि उसका मुख्य काम होगा नक्सलियों की सप्लाई लाईन को रोकना। पुलिस के एक शीर्ष अफसर ने बताया, एनआईए के काम ऐसे होते हैं, जो दिखता नहीं।

Update: 2024-03-11 13:17 GMT

NIA in Bastar: रायपुर। नक्सलियों के खिलाफ सरकार बड़ा अभियान छेडने जा रही है। इसके लिए पुलिस और पैरा मिलिर्टी के साथ एनआईए को भी मजबूत किया जा रहा है। एनआईए सिर्फ नक्सल हिंसा की ही जांच नहीं करेगी बल्कि उन्हें गोला-बारुद और रसद समेत अन्य संसाधनों की सप्लाई कहां से हो रही है, इसका भी पता लगाएगी। याने नक्सलियों की सप्लाई लाईन को डिसकनेक्ट करने का प्रयास किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पुलिस ने अभी तक एनआईए को 30 केस दे चुकी है। यह पहला बार होगा, जब इतनी बड़ी संख्या में केसेज दिए गए हैं एनआईए को। इससे पहले साल में दो-तीन केस मिल पाते थे। बहरहाल, एनआईए को मदद करने के लिए छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने आज शाम 91 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एनआईए में अटैच किया है। देखिए डीजीपी का आदेश...







 


 


 


Tags:    

Similar News