Mungeli News:– कर्मचारी संघ का आज संभाग स्तरीय प्रदर्शन, CMHO कार्यालय का करेंगे घेराव
Mungeli News: स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष के निलंबन के खिलाफ आज संघ संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन करेगा। धरने को एकपक्षीय बताते हुए निरस्त करने की मांग की लेकर संभाग भर के कर्मचारी मुंगेली पहुंच कर सीएमएचओ कार्यालय का घेराव करेंगे।
Karmchari Sangh Ka Pradarshan: मुंगेली। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के मुंगेली जिला अध्यक्ष को सीएमएचओ ने निलंबित कर दिया। निलंबन को एक पक्षीय और नियम विरुद्ध बता स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ आज संभाग स्तरीय आंदोलन करने जा रहा है। जिसके लिए संघ के संभाग भर के कर्मचारी संभाग मुख्यालय मुंगेली पहुंच कर सीएमएचओ कार्यालय का घेराव करेंगे।
डोमप्रकाश कश्यप, आरएचओ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर आरोग्य मंदिर सुरदा का निलंबन सीएमएचओ डॉक्टर शीला शाह ने किया था। डोमप्रकाश कश्यप स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के मुंगेली जिलाध्यक्ष हैं। उनके निलंबन को संघ ने एकपक्षीय तथा द्वेषपूर्ण, अन्यायपूर्ण एवं तानाशाही पूर्ण बताया है। संघ ने इसे कर्मचारियों की आवाज को दबाने वाला बताया है। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 15 दिसंबर और पांच जनवरी को सीएमएचओ मुंगेली और उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर निलंबन की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की थी पर मुंगेली सीएमएचओ ने न इस दिशा में कोई कार्यवाही की न कार्यवाही से संघ की अवगत कराया।
संघ का कहना है कि उनके द्वारा पत्रो के माध्यम से बार-बार नियमविरुद्ध निलंबन को निरस्त करते हुए बहाली की मांग की गई है एवं संघ द्वारा उन्हें कार्यवाही हेतु पर्याप्त समयावधि के साथ पत्र दिया गया है, किन्तु सीएमएचओ मुंगेली द्वारा संघ के पत्रों के संदर्भ में कार्यवाही एवं जवाब आज पर्यन्त तक प्रस्तुत नहीं किया गया है जिससे जिले एवं संभाग के कर्मचारीयों में घोर आकोश है। संघ के अनुसार डोम प्रकाश कश्यप का निलंबन पूरी तरह से द्वेष भावना से प्रेरित एवं नियमविरूद्ध है, जो कि संघ द्वारा पूर्व में दिए गए पत्र में उल्लेखित है।
संघ द्वारा बिलासपुर संभाग के संघीय बैठक में आज 19 जनवरी को सीएमएचओ मुंगेली का घेराव कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है, जिसमे बिलासपुर संभाग के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल होंगे। संघ ने कहा है कि आंदोलन के कारण बिलासपुर संभाग में जो भी स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होगी उसकी समस्त जवाबदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मुंगेली डॉ शीला शाह की होगी। संघ ने आयुक्त बिलासपुर संभाग एवं कलेक्टर जिला मुंगेली से मांग की है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
सीएमएचओ ने आंदोलन से रोकने जारी किया पत्र:–
दूसरी तरफ सीएमएचओ डॉक्टर शीला साहा ने कर्मचारियों को आंदोलन से रोकने के लिए सभी बीएमओ को पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि आपके अधीनस्थ कोई भी कर्मचारी घेराव में शामिल न हो तथा उक्त घेराव में शामिल होने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने हेतु आभार जानकारी मांगी गई है।